Women Helpline Number: हर महिला को जरूर पता होने चाहिए ये जरूरी नंबर.
- Indian Cyber Squad
- Mar 18, 2021
- 2 min read
Updated: Nov 27, 2023

हर महिला को अपनी सुरक्षा (Women Safety) और अधिकारों (Women Rights) के प्रति जिम्मेदार होते हुए कुछ चीजों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं ने महिलाओं के हित के लिए कई हेल्पलाइन नंबर (Women Helpline Number) जारी किए हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के खास मौके पर इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर खुद को सुरक्षित रखने का तोहफा दें.
देशभर में हर दिन चोरी, छेड़खानी और बलात्कार (Rape) के कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में सरकारी (Government) और गैर सरकारी संस्थाएं (NGO) महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) के लिए अग्रसर हैं. सभी की कोशिश है कि भारत को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित देश बनाया जा सके. सरकार के साथ ही हर महिला को खुद भी अपनी सुरक्षा के प्रति सावधान रहना चाहिए. जानिए महिलाओं के लिए जारी किए गए कुछ हेल्पलाइन नंबर (Women Helpline Number) और उनके अधिकार (Women Rights).
महिलाओं के लिए जरूरी हेल्पलाइन नंबर
अपराधों के खिलाफ लड़ने के लिए हर महिला को अपनी सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार और सजग रहने की जरूरत है. अगर आप कहीं भी, किसी के भी साथ किसी तरह का अपराध या अन्याय होते हुए देखें तो पुलिस या संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को सूचित करना न भूलें. हर महिला के फोन में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी कुछ हेल्पलाइन नंबर (Women Helpline Number) जरूर होने चाहिए. इससे जरूरत पड़ने पर मदद मांगने में समय बर्बाद नहीं होगा.
फोन में जरूर रखें ये हेल्पलाइन नंबर
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ कॉमन नंबर्स के अलावा प्रदेशों ने अपने-अपने अलग हेल्पलाइन नंबर (Women Helpline Number) भी जारी किए हैं. इन फोन नंबर्स पर किसी भी वक्त कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. यहां तक कि घरेलू उत्पीड़न (Domestic Violence) की शिकार महिलाएं भी राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) में शिकायत दर्ज करा सकती हैं. जानिए महिलाओं के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर.
पुलिस - 100, 112 राष्ट्रीय महिला आयोग - 011-26942369, 26944754 महिला हेल्पलाइन घरेलू शोषण - 181 महिला हेल्पलाइन (अखिल भारतीय) - 1091 महिला रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर (Women Railway Security Helpline Number) - 182 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (Child Helpline Number) - 1098 दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) - 011-23378044, 23378317, 23370597 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) - 011-23385368, 9810298900
Central Social Welfare Board -Police Helpline: 1091/ 1291, (011) 23317004
National Commission for Women (NCW) Helpline: 7827170170
Shakti Shalini: 10920
Shakti Shalini - women's shelter: (011) 24373736/ 24373737
इन हेल्पलाइन नंबरों की भी रखें जानकारी
ऊपर बताए गए हेल्पलाइन नंबर के अलावा कुछ एनजीओ (NGO) द्वारा जारी किए गए नंबरों की जानकारी होना भी जरूरी है.
Indian Cyber Squad ( Cyber Crime)- +91-9479934332
ऑल इंडिया वुमंस कॉन्फेरेंस (All India Women's Conference) - 011-43389100, 011-43389101, 011-43389102, 011-43389103 स्नेहा एनजीओ (मुंबई के लिए) - 98330 52684, 91675 35765 जागोरी (JAGORI) - 011-26692700 सार्थक (SARTHAK) - 011-26853846, 26524061 नारी रक्षा समिति - 011-23973949 प्रतिधि (कानूनी मदद) - 011-22527259
महिलाओं के लिए जरूरी कानूनी जानकारी
हर महिला को अपने कानूनी अधिकारों (Women Legal Rights) के बारे में भी पता होना चाहिए. इनकी जानकारी होने से जरूरत पड़ने पर किसी से मदद की गुजारिश करने के बजाय आप अपनी मदद खुद कर सकेंगी.
Aujourd’hui, les entreprises ne peuvent plus faire l’impasse sur le digital. Pour renforcer ma présence en ligne, j’ai collaboré avec Rhillane Marketing Digital, et je dois dire que leur approche personnalisée fait la différence. Que ce soit en SEO, en création de contenu ou en stratégie publicitaire, ils m’ont proposé des solutions efficaces adaptées à mon activité. Une référence sérieuse à Casablanca et dans d'autres villes marocaines.
I'd say a very big thank you to the lady who made a comment about how she got her bitcoin recovered back to her wallet with the help of EXPERT Rykabalan , co - incidentally I was facing a similar problem, without hesitation I had to reach them for help in recovering my lost bitcoin on fake CRYPTO INVESTMENT PLATFORM, and right now I am attesting to comment, they are truly genuine, as I am typing now I have my bitcoin back in my Coin Base wallet, I'm in tears ... In case you have wothdrawal problem or you want to recover or verify a legit site to INVEST kindly contact them on Vos(t.me/vos9112) on t_ele_gram (@vos9112)