top of page
Writer's pictureIndian Cyber Squad

WhatsApp OTP Scam: पांच बातें जो आपके लिए हैं बहुत जरूरी, बच जाएंगे हैक होने से

WhatsApp आज सबसे बड़ा और लोकप्रिय कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म हो गया है और यह तो जगजाहिर है कि जो चीज लोकप्रिय होती है, उस पर लोगों की काली नजरें भी सबसे ज्यादा रहती हैं। व्हाट्सएप पर भी अब हैकर्स की नजर है। WhatsApp को लेकर भी हर दिन नए-नए फ्रॉड सामने आ रहे हैं। बहुत ही आसान सी इन ट्रिक से हैकर्स लोगों के अकाउंट हैक कर रहे ह

इसी तरह से एक नए तरह का स्कैम व्हाट्सएप पर शुरू हुआ है जिसके जरिए आपके दोस्त ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp OTP स्कैम के बारे में विस्तार से.


स्कैमर सबसे पहले आपको आपके किसी दोस्त के नाम से ही एक मैसेज भेजते हैं जिसमें दावा किया गया होता है कि आपका दोस्त मुसीबत में है। कई बार ये हैकर्स आपके दोस्त के नंबर से ही मैसेज भेज सकता है।

इसके बाद जैसे ही आप उससे बात करना शुरू कर देते हैं उसके बाद हैकर आपको मैसेज भेजकर OTP मांगेगा। हैकर आपसे यह बोलेगा कि उसने आपके नंबर गलती से मैसेज भेज दिया है, कृपया उसे फॉरवर्ड कर दें, लेकिन सच्चाई यह होती है कि ओटीपी के जरिए हैकर आपके अकाउंट को हैक करना चाहता है

जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, वैसे ही आपके नंबर से हैकर के फोन में व्हाट्सएप चालू हो जाता है। दरअसल व्हाट्सएप को नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होती है जो कि हैकर आपसे मांग ही लेता है।  इसके बाद हैकर के कब्जे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो जाता है। अब हैकर आपके नंबर से आपके दोस्तों और परिवारवालों को मैसेज भेजकर उनसे पैसे मांगने और ब्लैकमेल जैसे कई फ्रॉड करता है। 

तो इस तरह के स्कैम से बचने का यही रास्ता है कि किसी के साथ ओटीपी शेयर ना करें और व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर दें। इसके बाद ओटीटी के अलावा भी एक कोड की जरूरत होगी जो कि सिर्फ आपके पास ही होगा।

3 views0 comments

Comments


bottom of page